Tuesday, 24 July 2018

3064

वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है..
.
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है..
.
माँ का ❤️दिल ना दुखाना कभी..
.

उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है...
.
------धवल मोदी जे.डी.-------

3063

जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है।

3062

आइसक्रीम, ग़ुब्बारे,
लट्टू लत्ती, कंचे, बैट बाल, मिठाई की दुकान, पापा की जेब से पैसे झटकना, 
मोबाईल ख़रीदने से लेकर रीचार्ज तक एक ही ATM – माँ
नमन है...

------धवल मोदी जे.डी.-------

3061

फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी ‪माँ‬ के कदमो में दोस्तों, 
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती...

------धवल मोदी जे.डी.-------

3060

माँ‬ के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं,
माँ ने ‪मुझे‬ खुद शेर बनाया‬ है!

------धवल मोदी जे.डी.-------

3059

किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे, 
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मेने...

------धवल मोदी जे.डी.-------

3058

सब कुछ मिल सकता हैँ...
पर ‪माँ‬ जैसा ‪Pyaar‬ नहीँ...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3057

मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, 
इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…

------धवल मोदी जे.डी.-------

3056

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे 
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है...

------धवल मोदी जे.डी.-------

3055

माँ‬ तो माँ है, 
‪इनका‬ ‪दर्जा‬ ‪सर्वोच्च‬ ‪हैं‬।

3054

मैं लोगों की तरह मिलावट नहीं करता , 
मोहब्बत हो या नफरत जो भी करता हूँ 100% करता हूँ...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3053

अजीब सी आदत और गज़ब की फ़ितरत है मेरी,
 नफ़रत हो या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करता हूँ...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3053

“बात” उन्हीं की होती है, 
जिनमें कोई “बात” होती है..!
------धवल मोदी जे.डी.-------

3052

इन्कार है.................
जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो 
मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर!
------धवल मोदी जे.डी.-------

3051

हम से मुकाबला करना हैं…
 तो अपनी सोच को Update
और औकात को Upgrade करो...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3050

Style और Personality की बात ही ना कर छोरी
एक बार अपण जिससे मिल ले,‌ वो यही गाती हे
""होश ना खबर हे ये कैसा असर हे
तुमसे मिलने के बाद दिलबर""

------धवल मोदी जे.डी.-------

Monday, 23 July 2018

3049

जिधर देखो इश्क के बिमार बैठे है,,
हजारो मर गये लाखों तैयार बैठे है,,,,
बर्बाद होते है लड़कियों के पीछे और कहते है मोदी जी के बजह से बेरोजगार बैठे है...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3048

दुनिया में सिर्फ माँ ही है जो आधार कार्ड का फोटो देखकर भी बोलेगी,
कितना प्यारा लग रहा है मेरा बेटा
आई लव यू मां
------धवल मोदी जे.डी.-------

3047

किसी लडके को धोखा देने से पहले,
अपने भाई का मुस्कुराता चेहरा यादकर लेना 
------धवल मोदी जे.डी.-------

3046

मुझे प्यार है आज भी तुमसे लेकिन,,,
दिखा कर, बता कर ,जता कर नहीं है...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3045

DSLRसे ली हुई फ़ोटो सपने  दिखाती है,
और आधार कार्डपर लगी हुई फ़ोटो औकात...
------धवल मोदी जे.डी.-------




3044

सारी दुनिया को हराने वाला 
बाप अपने बच्चो के 
सामने हार जाता है...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3043

तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ..
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ..

हर हर महादेव...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3042

मन्जूर हे हर वो‌ डगर
जहाँ Attitude से हो सफर...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3042

वही करो जो दिल को अच्छा लगे😊,,,,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं...
------धवल मोदी जे.डी.-------

Sunday, 22 July 2018

3041

“तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा 
बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3040

“जिस दिन आपके Sign – Autograph में बदल जाएंगे, 
उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3039

“जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं 
तो कभी किसी के फैन मत बनो.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3038

“पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं 
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3037

“दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, 
बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3036

“हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं 
किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3035

“यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं
तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3034

 “अगर आप चाहते हैं कि, 
कोई चीज अच्छे से हो 
तो उसे खुद कीजिये.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3034

“जिस चीज में आपका Interest हैं 
उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. 
चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3033

भीड़ हौंसला तो देती हैं 
लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3032

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने 
कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3031

यदि “Plan-A” काम नही कर रहा, 
तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3030

कमाओ…
कमाते रहो और तब तक कमाओ, 
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे...
------धवल मोदी जे.डी.-------

3029

जब लोग आपको “COPY” करने लगें तो समझ लेना 
जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों.”
------धवल मोदी जे.डी.-------

3028

"महानता कभी ना गिरने में नहीं है, 
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।
------धवल मोदी जे.डी.-------

3027

उस काम का चयन करें, जिसे आप पसंद करते है। 
फिर आपको पूरा जीवन एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा। 
------धवल मोदी जे.डी.-------

3026

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत 
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है, 
जिनमें कोई बात होती है।
------धवल मोदी जे.डी.-------

3025

"हम क्या करते हैं, इसका महत्त्व कम है; 
किन्तु उसे हम किस भाव से करते हैं इसका बहुत महत्त्व है।" 

3024

जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है 
क्योंकि वो दूसरों की नकल करते है
पर वे यह नहीं समझते कि सभी के प्रश्न पत्र भिन्न है।"

3023

"अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,

लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है।"

3022

"सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हो,
सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।

3021

"बाहर की चुनौतियों से नहीं 
हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।"

3020

गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है
पर इन्हें स्वीकार करने का साहस 
बहुत कम लोगों में होता है।"

3019

"गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना ज़रूरी है, 
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो।" 

Tuesday, 17 July 2018

3018

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…

3017

चाहे लाख करो तुम पूजा
और तीर्थ करो हजार
अगर माँ बाप को ठुकराया
तो सब ही है बेकार...

3016

कभी ना करना नजरअंदाज
माता पिता की परेशानियों को
जब ये छोड़ के चले जाते
है तो मखमल के तिकियों
पे भी चैन नही मिलता हे...

3015

MOTHER का ‘M’ ही महत्वपूर्ण है ..
क्योंकि ‘M’ के बिना
बाकी सब OTHER है...

3014

मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद
दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!

3013

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर
का लिखा देखुँ ,
बस अपनी माँ की ”
मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है...

3012

विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, 
तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

Friday, 6 July 2018

3012

अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर 
स्वयं को हल्का करे 
क्योकि ऊँचा वाही उठता हैं 
जो हल्का होता हैं।

3011

हिम्मत बताई नहि, 
दिखाई जाती है।

3010

अपनी कीमत उतनी रखिए….. 
जो अदा हो सके, अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे।

3009

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं!

3008

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है..
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं...

3007

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म हो जाती हैं...

3006

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

3005

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता...


3004

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी...

3003

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है...

3002

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है...