Tuesday, 15 May 2018

2071

ज़िंदगी में कभी किसी का भरोसा न तोड़े
लड़की के पीछे लग कर कभी अपने माँ बाप न छोडे
पल भर में बदल जाती है
यह साथ तुम्हारा पूरी ज़िंदगी कहा निभाएगी ....
घर जा के गौर कर लेना धवल 
 की बातें काम आएगी....!!
धोखे का कभी बयेपार न करे
झूठा किसी से कभी प्यार ना करे
मम्मी पापा जैसा किसी से प्यार नहीं मिलता
बाहर से चाहे तुम्हे लाख लड़किया चाहेगी
घर जा के गौर कर लेना धवल की बातें काम आएगी...!!
राज़ अपने दिल का कभी किसी के सामने ना खोले
चाहे लाख गलती हो उनकी अपने माँ बाप के सामने कभी ऊँचा ना बोले
अपनी मर्ज़ी से शादी जो करती है लड़किया
एक दिन वो पश्ताऐगी
घर जा के गौर कर लेना धवल की बातें काम आएगी..!!
अपने माँ बाप की कभी कसम ना खाए
उस खुदा को कभी दिल से ना भुलाए
बातें एक बार जो निकल जाती है मुँह से
वो बातें कभी बापिस नहीं आएगी
घर जा के गौर कर लेना धवल की बातें काम आएगी.....!!
प्यार से बात करने से ही मिट जाते है हर गिले
दोस्तों कभी किसी से दहेज ना ले
किसी के साथ किया हो कभी बुरा
कभी न कभी वो चीज़े आपके सामने भी आएगी
घर जा के गौर कर लेना धवल की बातें काम आएगी....!!
गलत रह पे चलने वालो का कभी साथ न करे
अपनी औकात दिखने वाले से कभी दिल की बात न करे
कविताए आकाश की तुम्हे सीधे रास्ते पहूँचायेगी
घर जाके गौर कर लेना मेरे बातें काम आएगी...!!

No comments:

Post a Comment