मैं ये वादा तो नहीं कर सकता कि तुम्हारे जीवन कि हर परेशानी दूर कर दूंगा; लेकिन इतना वादा जरुर करता हूँ कि, अब से तुम्हारी ज़िन्दगी कि हर परेशानी अब मेरी भी है। हम उसे मिलकर दूर करेंगे।
भीड़ उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ सही रास्ते पर चलती है, अपने रास्ते खुद चुनिए आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जान सकता!!
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।”